
वाराणसी– आज दिनांक 01.11.2023 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मुथा अशोक जैन द्वारा पुलिस लाईन्स यातायात स्थित सभागार में यातायात माह का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध श्री के0 एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री एस चन्नप्पा, पुलिस आयुक्त सुरक्षा एवं अभिसूचना श्री सूर्यकान्त त्रिपाठी, पुलिस उपायुक्त काशी जोन श्री राम सेवक गौतम कमिश्नरेट वाराणसी एवं अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण व विभिन्न स्कूलों के अध्यापक व छात्र उपस्थित रहे ।
उक्त कार्यक्रम में सुरक्षा, यातायात के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक जानकारिया दी गयी एवं यातायात पर शैक्षणिक फिल्म प्रदर्शित की गयी। जागरुकता कार्यक्रम के उपरान्त पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर यातायात माह का शुभारंभ किया गया।