गोलियों की तड़-तड़ाहट से सहम उठा चौबेपुर के बिरनाथीपुर गाँव, 55 वर्षीय दुकान दार को गोलियों से भूनकर उतारा मौत के घाट

पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पहुँचकर हर पलुओं से की जाँच

 

चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के बिरनाथीपुर गांँव में बीती रात गोली की तड़-तड़ाहट से समपूर्ण गाँव में, सनसनी फैल गयी। एक बार फिर बदमाश गोली मारकर फरार हो गये, पुलिस के लिये चुनौती खड़ी कर दिये।

बताते चलें कि देर रात्रि सिगरेट न देनें पर 55 वर्षीय दुकानदार शारदा यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। शारदा यादव की हत्या चौबेपुर क्षेत्र के बिरनाथीपुर में गुरुवार की देर रात लगभग डेढ़ बजे के आस-पास दो अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने सो रहे, शारदा यादव को पहले जगाया, और फिर सिगरेट मांगा, इसपर शारदा यादव नें कहा कि दुकान बंद हो चुकी है चाभी अंदर घर में है, सुबह सामान मिलेगा।

इस लिये सामान अभी नहीं दे सकते। इस पर बदमाशों ने शारदा यादव के साथ गाली-गलौज करते हुये सीधे उनकी गर्दन पर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आस-पास गांँव के लोग मौके पर पहुंँच गये, और गम्भीर रुप से घायल शारदा यादव को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे, की शारदा यादव की मृत्यु हो गयी।

मृतक तीन भाई है तीन भाइयों में शारदा दूसरे नंबर के बताये गये। शारदा के पिता मुराहू यादव अभी जीवित है, गांँव के लोगों ने बताया कि शारदा के परिवार की माली हालत ठीक नहीं है। शारदा यादव विगत कई वर्षों से झोपड़ी लगाकर रोड किनारे गोमती रखकर, छोटी मोटी दुकान चलाकर अपनीं जिविका चलाते थे।

उनकी आर्थिक हालत काफी ठीक ना होने के कारण बेटे को अपने ससुराल नंदगंज गाज़ीपुर पढ़नें के लिये भेज दिया था। बेटा कन्हैया यादव उम्र 22 वर्ष अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करता था। शारदा ने अपने ससुराल वालों की मदद से बेटी पूजा की शादी कर दी थी।

वहीं ग्राम प्रधान ने बताया कि शारदा की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसी कारण उनको सरकारी आवास दिया गया था। जो उनके झोपड़ी के पीछे बना हुआ है। उसी में उनका परिवार रहता था शारदा झोपड़ी के बाहर सोये हुये थे, पत्नी प्रधानमंत्री आवास योजना के बरामदे में सोई हुई थी।

 

पत्नी ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर उठी, और अपने पति के पास पहुंँची, उन्होंने आवाज दिया कि मेरी जान बचाओ, जब तक उषा देवी कुछ समझ पाती, उनके पास पहुंँचती तब तक बदमाश सफेद रंग की अपाचे गाड़ी से भाग निकले। मृतक की पत्नी उषा देवी ने शोर मचाया तो गांँव के लोग दौड़कर उनके पास आये, और शारदा यादव को बचाने के लिये अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे, तब तक शारदा ने दम तोड़ दिया।

मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमानें वाला था। बेटी पूजा यादव की शादी हो चुकी है, जबकी बेटा कन्हैया यादव अपने ननिहाल नंदगंज में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है। वहीं बेटी पूजा यादव और पत्नी उषा यादव का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

 

गोली चलनें की सूचनां मिलते ही चौबेपुर थानाप्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंँच कर जांच-पड़ताल व पूछताछ करनें लगे, मौकेपर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल की जांच की, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है।

वहीं डीसीपी वरुणा जोन टी सरवरण एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी थानाप्रभारी चौबेपुर जगदीश कुशवाहा ने घटनास्थल पर पहुंँच हर पहलुओं पर मामले की जानकारी ली। किसी तरह परिजनों को समझा बुझाकर शव को अपनें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और मामले की जांच शुरु कर दी। पूछताछ जारी है, वही एडी.सी.पी टी सरवानन ने कहा कि तीन टीम को गठित कर दी गयी है, जल्द ही बदमाश पुलिस के गिरफ्त में होंगें, तहरीर मिली है, मुकदमा पंजीकृत कर आगे की गिरफ्तारी की कार्यवाही की जायेगी।

  • SHREE 7NEWS

    SHREE 7NEWS उत्तर प्रदेश के उन सभी खबरों से आप को रूबरू कराता है जिससे आप का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संबंध हो। हम देश की सभी बड़ी एवं छोटी खबरें को आप तक पहुंचने का हर संभव प्रयास करते हैं। SHREE 7NEWS (सच का आइना) में सिर्फ नकारत्मक खबरे ही नहीं बल्कि हम सकारत्म खबरों को लेके आते है जिससे समाज में एक सकारात्मक प्रभाव पड़े। हमारा प्रयास है, हम समाज के हर एक व्यक्ति की आवाज बने जो सोसित हो पीड़ित हो। हमारे किसी भी ख़बर से किसी को कोई भी आपत्ति हो तो अपनी शिकायत इस नम्बर पर कर सकते है 9415614652।

    Related Posts

    बर्थराकला की बस्तियों में घुसा बाढ़ का पानी, फसलें बर्बाद, लोग कर रहे पलायन

    बाढ़ का कहर: कैथी श्मशान घाट डूबा, खेतों में हो रहा शवों का अंतिम संस्कार

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    बर्थराकला की बस्तियों में घुसा बाढ़ का पानी, फसलें बर्बाद, लोग कर रहे पलायन

    बर्थराकला की बस्तियों में घुसा बाढ़ का पानी, फसलें बर्बाद, लोग कर रहे पलायन

    भदोही में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की मासिक बैठक एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह सम्पन्न

    भदोही में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की मासिक बैठक एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह सम्पन्न

    बाढ़ का कहर: कैथी श्मशान घाट डूबा, खेतों में हो रहा शवों का अंतिम संस्कार

    प्रेमभूषण जी महाराज ने किया मार्कंडेय महादेव का जलाभिषेक, भक्ति भाव से गूंजा मंदिर परिसर

    प्रेमभूषण जी महाराज ने किया मार्कंडेय महादेव का जलाभिषेक, भक्ति भाव से गूंजा मंदिर परिसर

    अवैध मजार पर चला प्रशासन का बुलडोजर, संगठन के अल्टीमेटम के बाद हरकत में आया प्रशासन

    अवैध मजार पर चला प्रशासन का बुलडोजर, संगठन के अल्टीमेटम के बाद हरकत में आया प्रशासन

    नेवढ़िया लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

    नेवढ़िया लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार