
चौबेपुर/चिरईगांँव ब्लाक सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन चिरईगांँव की बैठक संगठन के जिला प्रवक्ता राजेश उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
बैठक के बारे में राजेश उपाध्याय ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा ने निर्देश दिया हैकि जब तक जब तक प्रदेश संगठन कोई ठोस निर्णय नहीं लेता है। तब तक लाल बहादुर पटेल ग्राम प्रधान संघ चिरईगांँव के ब्लाक अध्यक्ष बने रहेगें।
इस बाबत उन्होंने जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह को निर्देशित किया है कि चिरईगांँव के ब्लाक अध्यक्ष का विवाद का निराकरण जिला कमेटी की बैठक बुलाकर समाधान करते हुये प्रदेश को अवगत करायें।बैठक में ग्रामप्रधान उदल पटेल, दलसिंगार, झन्ना, राजेश ऊर्फ राजू, फूलचन्द, पारस, संजय,सोनू सहित दर्जनों ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।