
विलुप्त होती नदियों का पुनरुद्धार हमारा पुनीत दायित्व है : बद्री प्रसाद वर्मा
हरहुआ स्थानीय विकासखंड अंतर्गत ग्रामपंचायत तेवर मे नाद नदी के पुनरुद्धार का कार्य का निरीक्षण ज्वाइंट बीडीओ बद्री प्रसाद वर्मा और एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने किया।
विलुप्त हो रही नाद नदी के पुनरुद्धार के लिए गाद सफाई,सिल्ट सफाई ,अतिक्रमण हटाने एवं वृक्षारोपण के कार्य के लिए मुख्यविकास अधिकारी ने निर्देश दिए थे।उस क्रम मे नाद नदी पर कार्य शुरू हुआ था।
आज निरीक्षण मे नाद नदी पर चौदह मजदूरो कार्य करते पाए गए।
मौके पर उपस्थित ज्वाइंट बीडीओ हरहुआ बीपीवर्मा ने कहा कि नदियो का पुनरुद्धार हम सबका पवित्र दायित्व है।
एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने कहा कि इस कार्य से न सिर्फ नदियो का पुराना स्वरूप लौटेगा,बल्कि गांव के मजदूरो को रोजगार भी मिलेगा।
सेक्रेटरी मिथिलेश श्रीवास्तव और तकनीकी सहायक लालचंद सिंह ने बताया कि कार्य का इस्टीमेट तीन लाख छानवे हजार रूपए का है और यह कार्य अब एक दिन मे पूर्ण हो जाएगा ।
एडीओ पंचायत मयंकमोहन गौड़ तथा जेई आरईएस विनोद शर्मा ने मनरेगा श्रमिकों को सिल्ट सफाई तथा मेड़बंदी के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी।
कार्य स्थल पर एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह,एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौड़ एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ,सेक्रेटरी मिथिलेश श्रीवास्तव ,तकनीकी सहायक लालचंद सिंह ,रोजगार सेवक संजय कुमार, मुकेश विश्वकर्मा आपरेटर इत्यादि उपस्थित रहे।
⚘