
प्रान्त अध्यक्ष इन्द्रासन सिंह व महामंत्री रवि शेखर तथा कोषाध्यक्ष शिवशंकर पाठक हुए निर्वाचित।
वाराणसी :- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश काशी प्रांत का त्रैवार्षिक अधिवेशन तथा काशी जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन 16 सितंबर सोमवार को वाराणसी में उदय प्रताप कालेज के राजर्षि सभागार में सम्पन्न हुआ | निर्वाचन अधिकारी के रूप में सर्वजीत सिंह को दिल्ली से नियुक्त किया गया था,अधिवेशन के मुख्य अतिथि मोहिनी मोहन मिश्र केन्द्रीय महामंत्री,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक रमेश व अंगराज प्रान्त संघ चालक के साथ-साथ भैया राम तथा शिवकांत दीक्षित उपस्थिति रहे |
प्रान्त अध्यक्ष पद के लिए इन्द्रासन सिंह व महामंत्री हेतु रवि शेखर तथा कोषाध्यक्ष शिवशंकर पाठक निर्वाचित हुए | काशी जिलाध्यक्ष पद पर उधरेज,मंत्री विपुल तथा कोषाध्यक्ष गौरव पाण्डेय निर्वाचित किये गए इस प्रान्त अधिवेशन में काशी प्रान्त के विभिन्न 11 जिलों से लगभग हजारों की संख्या में किसान एवं कार्यकर्ता कृषि विशेषज्ञ उपस्थित रहे |
प्रान्त अध्यक्ष इन्द्रासन के द्वारा आगामी तीन वर्षों का योजना वृत्त प्रस्तुत किया गया जिससे आगामी सत्र में पांच लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया तथा किसान की समस्याओं के निवारण हेतु समस्त किसानों एवं कार्यकर्ताओ से आवाहन किए ||