
वृक्ष मैन श्रीराम पटेल का धूमधाम से मना 80वां जन्मदिन
वाराणसी (पिण्डरा )– पुराणों व धर्मग्रंथों में लिखा है कि 10 कुओं के बराबर एक बावड़ी होती है और 10 बावड़ियों के बराबर एक तालाब,10 तालाब के बराबर एक पुत्र व 10 पुत्रों के बराबर एक वृक्ष | उक्त बाते वृक्ष मैन के नाम से मशहूर श्रीराम पटेल ने विश्व ओजोन संरक्षण दिवस के मौके पर कही सोमवार को फूलपुर व्यापार मंडल के सदस्यों सहित वृक्षमैन श्रीराम पटेल के जीवन के 80 वर्ष पूर्ण करनेव विश्व ओजोन संरक्षण दिवस के मौके पर क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर 10 पीपल के पौधे लगाए गए | इस दौरान सदस्यों ने बताया कि सबसे ज्यादा आक्सीजन का उत्सर्जन पीपल या दूध युक्त पौधों से होता है आज भारत सहित पूरे विश्व में पर्यावरण प्रदूषण की समस्या चरम पर है ऐसे में बड़े महानगरों में अब रहने की स्थिति नहीं है लोगों को घुटन सी महसूस होती है इसका कारण है प्रदूषण | पर्यावरण व धरती पर आसीत लोगों को सूर्य की अल्ट्रा वायलेट किरणों से बचाने का कार्य करने वाले ओजोन परत में भी अब जगह-जगह छिद्र हो चुका है जो एक बड़ी समस्या को निमंत्रण है ऐसे में पर्यावरण का संरक्षण हम और आप वृक्ष लगाकर कर सकते हैं ताकि आने वाली पीढ़ी सुख चैन से सांस ले सके |
इस अवसर पर फूलपुर व्यापार मण्डल के सदस्य कमलेश मोदनवाल,किशन सेठ,काजू चौरसिया,राजकुमार गुप्ता,शिवम, भरत व फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार यादव, गणेश पटेल,कांस्टेबल अमित कुमार,पुष्कर सहित अन्य व्यापारी व लोग मौजूद रहे ||