
वाराणसी– त्रिकुटा सेवा संस्थान द्वारा वाराणसी जनपद के सेवापुरी, बड़ागांव, पिंडरा एवम चोलापुर ब्लाक के 40 गांवों में गरीब, निर्बल, वनवासी, जरूरतमंद बच्चो के संस्कार और शिक्षा हेतु चलाए जा रहे *माधव शिक्षा संस्कार केंद्र* के नाम से संचालित 40 चिल्ड्रेन लर्निंग सेंटर में से अबतक अपेक्षित 27 केंद्रों की खंडश : समीक्षा योजना बैठक वृहस्पतिवार दिनांक 2 नवंबर एवं आज शुक्रवार दिनांक 3 नवम्बर को क्रमशः बड़ागांव ब्लाक के हरेन्हु केंद्र एवं पिंडरा ब्लॉक के खलिशपुर केन्द्र पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई ।
जिसमे *त्रिकुटा सेवा संस्थान* द्वारा संचालित सभी 40 केंद्रो में से बीते कल एवं आज के दिन कुल अपेक्षित 27 केन्द्र के अनुदेशक, सहायक और अभिभावक के साथ समीक्षा और योजना बैठक में संस्था के सचिव हृदेश कुमार पाण्डेय एवम संस्था के कार्यक्रम समन्वयक धीरज सिंह और देवेंद्र यादव द्वारा बैठक में आपेक्षित सभी केंद्रो के संचालन और उसके सामाजिक प्रभाव पर केंद्रश: समीक्षा के साथ विगत माह अगस्त, सितम्बर एवं अक्टूबर के कार्यों की समीक्षा और वर्तमान माह नवम्बर में संस्था द्वारा केंद्रो के माध्यम से चलाए जा रहे माधव शिक्षा संस्कार केंद्र और उससे संबंधित अन्य कार्यक्रमों की योजना बनाकर आगामी माह के लिए कार्य योजना प्रस्तुत कर समय सीमा के अंदर संस्था के उद्देश्य और दिशा निर्देशों के अनुसार पूरा करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
फिर आज बैठक में संस्था के केंद्रो का संचालन कर रहे सभी सहयोगियों को संस्था द्वारा निर्धारित मानधन एवं पंजीकृत बच्चों हेतु आवश्यक पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया तथा बैठक में संस्था और केंद्र के संचालक मंडल के सदस्यों ने केंद्रो के सहयोगियों के साथ सहयोग किया जिसमे उपस्थित केंद्र अनुदेशक साधना पाण्डेय, अंजली दुबे, बबली सिंह, वर्षा तिवारी, रीना पांडेय, कविता चौबे, चंदा राजभर, अविनाश मिश्रा, रितिका जैसवाल, प्रीति यादव, नीमा पांडे,और केंद्र सहायक पूनम देवी, कनक वर्मा, सरोजा देवी, रागिनी ,सीमा देवी जी और केंद्र अभिभावक आशीष कुमार पांडेय, अरविंद सिंह, हेमंत मिश्रा, सुनील यादव की सहभागिता रही।