
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के एक युवती के मोबाईल पर 2 वर्ष पूर्व एक अनोन नंबर से कॉल आया जब युवती ने फोन पर बात की तो सामने वाले ने अपना नाम और पता नहीं बताया और युवती से मेल जोल बढ़ गया । फोन पर बातें होने लगी आरोपित धर्म छिपाकर करीब दो साल तक शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था।
आरोपित ने युवती से कोर्ट मैरिज करने का जब दबाव बनाया।तब आरोपित के धर्म की पहचान उजागर हो गई ।उसके बाद युवती ने युवक से दूसरे धर्म के होनें के नाते उससे दूरी बना ली। और उसके घर वालों ने दूसरे जगह शादी कर दी उसके बाद आरोपित ने युवती के पति के मोबाइल पर पूर्व के विडिओ और फोटो वायरल कर दिया।
युवती की शिकायत पर चौबेपुर पुलिस ने भादवि 376/504/506 के तहत केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि मूलतः चौबेपुर क्षेत्र की है। जिसके मोबाइल पर 2 वर्ष पहले निवासी ग्राम झूरिया थाना बेलहर जिला संतकबीर नगर 25 वर्षीय मोहम्मद वसीम पुत्र मोहम्मद समद नाम का युवक मोबाइल पर अपना धर्म छुपा कर युवती से दोस्ती कर ली, और 2 साल तक शारीरिक संबंध बनाया। शनिवार को उसे बनकट गांँव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।