
चोलापुर में फार्म स्कूल पर प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न
चोलापुर (वाराणसी)फसल में यदि मित्र कीटों की संख्या शत्रु कीटों से दोगुनी है तो फसल को कोई क्षति नही होती ऐसे में किसान फसल में जहरीले कीटनाशकों का प्रयोग न करें।उक्त सलाह क्षेत्र के परानापट्टी गांँव में किसानों को मास्टर ट्रेनर/सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी कृषि रामलाल ने दी। कृषि विभाग की ओर से रविवार को आयोजित कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्होंने किसानों को शत्रु व मित्र कीटों की पहचान करने की सलाह दी।उप कृषि निदेशक अखिलेश कुमार सिंह के निर्देशन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर रामसूरत यादव ने किसानों अनाज भंडारण, जैविक कीटनाशकों के प्रयोग, बीज शोधन, जैविक खेती, चूहों के नियंत्रण के उपायों पर बिस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
बीटीएम देवमणि त्रिपाठी ने किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन की जानकारी देते हुये खेतों में खरपतवार /फसल अवशेष न जलाने की सलाह दी।इस दौरान सहायक तकनीकी प्रबंधक ओम प्रकाश गुप्ता, पंकज भास्कर, विजयी सिंह, फौजदार यादव, सुभाष पाल,सुशीला देवी, पंकज सिंह, रामतेज पाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वामी शरण कुशवाहा ने किया।
इसी क्रम में क्षेत्र के ताड़ी गांँव के फार्म स्कूल पर भी प्रशिक्षण कराया गया।
