
महिला अस्पताल में सफल आपरेशन से हुआ स्वस्थ्य बच्चा।
(रिपोर्ट: संतोष कुमार सिह)
वाराणसी:- सरकार की मंशा के अनुरूप डीडीयू अस्पताल परिसर में स्थित महिला अस्पताल काम करने लगा है यहां पर जरूरतमंद आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को काफी राहत मिलने लगी है | प्राइवेट अस्पताल में लाखों रुपए खर्च होने वाली बीमारियां या आपरेशन को यहां पर निशुल्क किया जा रहा है जिसकी उदाहरण महिला अस्पताल में देखने को मिला ।
महिला अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से अर्दलीबाजार निवासी मुहम्मद आसिफ अपनी पत्नी कैलकसा बानो के पहले बच्चे के लिए डॉक्टर ज्योति ठाकुर से परामर्श ले रहे थे जहां पर डाक्टर ज्योति ठाकुर ने अस्पताल में मिलने वाली सभी निशुल्क सुविधाओं के जरिए जांच करवाई तो जांच में पाया गया कि बच्चेदानी के पास ट्यूमर है।
जहां पर प्रसव के दौरान ब्लेड आदि लगाने पर ब्लडिंग की संभावना हो सकती है जिसके लिए एतिहात के तौर पर उन्होंने सभी तैयारियां की और शुक्रवार की दोपहर महिला मरीज कैलकशा का सफल ऑपरेशन किया जिसमें अस्पताल की डॉक्टर ज्योति ठाकुर,डॉक्टर आर.के.यादव सहित महिला अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर ए.के.शाही मौजूद रहे। एक घंटे तक चले ऑपरेशन में स्वस्थ बालक का जन्म हुआ परिवार ने डॉक्टर का धन्यवाद किया |
इस ऑपरेशन के लिए प्राइवेट अस्पताल में परिजनों द्वारा पूछा गया था जिसमें एक लाख रुपए का खर्च बताया गया था जिसके नाते आर्थिक रूप से कमजोर परिवार काफी परेशान था जो की महिला अस्पताल में निशुल्क होने से परिवार में काफी खुशी देखने को मिली।