
नए वक्फ बिल से वक्फ माफियाओं में खलबली – फैज खान।
(रिपोर्ट: संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- इस्लामिक दृष्टिकोण से वक्फ एक अत्यंत पवित्र प्रक्रिया है कोई व्यक्ति अल्लाह की राह में अपनी संपत्ति वक्फ अर्थात समर्पित करता है जिससे जनता का कल्याण हो | अस्पताल,विद्यालय ,अनाथ आश्रम,मदरसा ,मस्जिद ,कब्रिस्तान का निर्माण हो सके परंतु वक्फमाफिया वक्फ की संपत्ति को कब्जा करके अपने निजी प्रयोग में ला रहे हैं भारत सरकार द्वारा लाया गया नया वक्फ बिल वक्फ संपत्तियों के सदुपयोग का मार्ग प्रशस्त करेगा | उक्त बातें छोटा लालपुर स्थित गीता उत्सव वाटिका में आयोजित वक्त बोर्ड की नागरिक समीक्षा विषयक संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता मोहम्मद फैज खान ने कही,मोहम्मद फैज खान ने आगे कहा कि नए बिल में दो महिलाओं को शामिल करना एवं दो अन्य धर्म के लोगों को शामिल करना स्वागत योग्य है |
अतीत में राजपूत पटेल ,त्यागी चौहान राणा जैसे समुदायों ने अपनी संपत्तियाँ वक्फ की है वक्फ बोर्ड में इनके शामिल होने से वक्फ बोर्ड को लाभ ही होगा आज भी वक्त की अनेक ऐसी संपत्तियों हैं जो मुख्य बाजार में हैं परंतु उनका किराया बहुत काम आ रहा है | समय-समय पर खबर आती रहती है की वक्फ के पदाधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं वक्फ के मामलों की सुनवाई के लिए वादी को ट्रिब्यूनल के अनेक चक्कर लगाने पड़ते हैं | वर्तमान वक्फ बिल 2024 से सभी विसंगतियां दूर होगी वक्त संपत्ति का सही किराया मिलेगा वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मुक्त एवं पारदर्शितायुक्त हो जाएगा |
स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी ही सुनवाई कर मामले का निस्तारण करेगा समस्त वक्त संपत्तियों का पंजीकरण हो जाने से इसका सही- सही आकलन संभव है | मुख्य अतिथि प्रोफेसर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि वक्फ बोर्ड चर्चा में तब आया जब उसने तमिलनाडु के त्रिचनापल्ली के 1500 आबादी वाले तथा महाराष्ट्र के सोलापुर में 800 आबादी वाले एक-एक गांव को ही वक्फ की संपत्ति घोषित कर वहां के निवासियों को गांव खाली करने की नोटिस दे दिया उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के पास दुनिया के 45 देश के क्षेत्रफल से ज्यादा जमीन है | अपने अध्यक्ष के उद्बोधन में तिलक राज कपूर ने कहा कि भारत सरकार नए बल द्वारा वक्फ बोर्ड की असीमित शक्तियों को नियंत्रित करना चाहती है |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेवती रमण शर्मा,रितेश श्रीवास्तव सुरेंद्र पटेल, हेमंत गुप्ता,महेश्वर सिंह, नंदलाल यादव,उमेश चंद्र राय, जनार्दन पांडेय,सर्वजीत शाही, संदीप प्रताप ,विपिन सिंह,संदीप श्रीवास्तव आदि लोगों ने भी विचार रखा | कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संजय सिंह गौतम अतिथि परिचय रेवती रमन शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन रितेश श्रीवास्तव ने दिया ||