
पर्यावरण संरक्षण के तहत ग्रीन काशी,क्लीन काशी का संदेश देने के लिए साइकिल रैली सीजन 16 में रोटरी काशी के सदस्यों ने बढ़- चढ़कर लिया भाग।
(रिपोर्ट: संतोष कुमार सिंह )
वाराणसी :- पर्यावरण संरक्षण के तहत ग्रीन काशी,क्लीन काशी का संदेश देने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स के साथ साइकिल रैली सीजन 16 में रोटरी काशी के सदस्यों ने बढ़ -चढ़कर भाग लिया | इस क्रम में क्लब के अध्यक्ष रो. अरुण तिवारी,सचिव रो.अश्वनी श्रीवास्तव के साथ अन्य सदस्यों के साथ साइकिल यात्रा की शुरुआत शहीद उद्यान से करते हुए सिगरा भारत माता मंदिर,रथयात्रा होते हुए शहीद उद्यान पर आकर खत्म किया |
इस कार्यक्रम में रोटरी काशी के तरफ से पीडीजी रो.संजय अग्रवाल, रो.माजिद खान,रो.सुदर्शन कुमार, रो.रमाशंकर जायसवाल,रो.दीपक गुप्ता,रो.डॉ.आनंदपाल राय इत्यादि सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ||