
द्वितीय स्थापना दिवस पर जुटे हजारों लोग दिखाई पार्टी की ताकत।
(रिपोर्ट : संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :-पिंडरा में लोकजन सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा ने कहा की पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक समाज के लोग आज भी न्याय के लिए संघर्ष कर रहा है भ्रष्टाचार डबल इंजन की सरकार में चरम पर है अन्याय के खिलाफ समाज को एकजुट होना होगा।
उक्त बातें 29 सितंबर रविवार को जूनियर हाईस्कूल फूलपुर के मैदान पर लोकजन सोशलिस्ट पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित पिछड़ा,दलित व अल्पसंख्यक सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कही ने कही उन्होंने कहाकि सत्ता की चाबी जब तक कमजोर तबकों के हाथों में नही आएगी उन्हें न्याय नही मिलेगा थाने से लगायत तहसील तक भ्रष्टाचार बढ़ा है आम आदमी न्याय के लिए चक्कर लगा रहा है अन्याय के खिलाफ युवाओं को आगे आने की जरूरत है |
डॉ विश्वकर्मा ने कहा कि यदि पार्टी सत्ता में आई तो पुरानी पेंशन लागू करने व अग्निवीर योजना समेत संविदा की नौकरी करने वालों को नियमित किया जाएगा सम्मेलन के दौरान प्रदेश भर के विभिन्न जिलों के अलावा झारखंड बिहार व राजस्थान के लोग हजारो की संख्या में पहुँचे थे |
सम्मेलन के पूर्व बसनी रामलीला मैदान से फुलपुर तक दस किलोमीटर लंबी रैली निकालकर ताकत का एहसास कराया ||