
चोलापुर में किसान नेता अजीत सिंह, का जोरदार स्वागत सम्मान
वाराणसी (चोलापुर) आजमगढ़ हाईवे पर बने टोल प्लाजा को लेकर चर्चा में आये किसान नेता अजीत सिंह का सोमवार को आदित्य नारायण पब्लिक स्कूल चोलापुर में क्षेत्रीय विद्यालय के प्रबंधकों द्वारा व सम्मानित नागरिकों ने टोल प्लाजा के विरोध में समर्थन देते हुए किसान नेता अजीत सिंह के साथ मिलकर रोड नहीं तो टोल नहीं, के तर्ज पर सांकेतिक विरोध जताते हुए उनकी बातों को शासन प्रशासन के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से रखा जायेगा।
वहीं मौजूद क्षेत्रीय प्रबंधक व सम्मानित नागरिकों ने किसान नेता अजीत सिंह को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित करते हुए टोल प्लाजा के संबंध में अपनी लड़ाई जारी रखने के लिये आग्रह किया गया।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक संतोष कुमार सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, मनोज कुमार जायसवाल, रामेश्वर सिंह, जयप्रकाश राम रोहित सिंह, नंदलाल यादव, राम भारत गुप्ता, श्याम बहादुर सिंह, राजबहादुर यादव, विजय शंकर चौबे, आदि लोग मौजूद रहे।