
स्व.सूबेदार सिंह स्मृति महिला महाविद्यालय में आत्मनिर्भर भारत विषय पर गोष्ठी का आयोजन
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के स्व.सूबेदार सिंह स्मृति महिला महाविद्यालय कटेसर कला के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सेवा पखवाड़ा के तहत आत्मनिर्भर भारत विषय पर गोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के निदेशक डॉ. स्वतंत्र कुमार सिंह एवं प्राचार्या डॉ. पुष्पा सिंह के अध्यक्षता में आज के कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया।निदेशक द्वारा अपने उद्बोधन में महात्मा गांँधी द्वारा स्वालंबन एवं स्वच्छता के प्रति समाज के सर्वांगीण विकास के योगदान के प्रति स्वयं सेविकाओं को प्रेरित किया गया।
प्राचार्या द्वारा अपने उद्बोधन में भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत के लिए पूरे देश में स्वालंबन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये पूरे देश में चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में समस्त स्वयं सेविकाओं का ध्यान आकर्षित कराया गया।समाजशास्त्र के प्रवक्ता दिनेश कुशवाहा ने आत्मनिर्भर भारत के लिए समस्त स्वयं सेविकाओं को प्रेरित किया गया।
प्राचार्या द्वारा भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं का नाम घोषित किया गया। आज के कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर प्रियंका मिश्रा, अभय कुमार पाण्डेय सहित महाविद्यालय की प्रवक्ता शालू शाहिना आदि लोगों का अपनां-अपनां महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं स्टाफगण मौकेपर मौजूद रहे।