
चौबेपुर रामलीला के चौथे दिन फुलवारी का मंचन किया गया
चौबेपुर (वाराणसी) चौबेपुर कस्बे में चल रही रामलीला के चौथे दिन जनकपुरी में फुलवारी का मंचन किया गया। मंचन देख दर्शक भाव विभोर हो गए।जनक नंदिनी सीता व अष्टसखी संवाद को सुनने के लिए दर्शक डटे रहे।
जैसे ही प्रभु श्रीराम अपने अनुज लक्ष्मण एवं गुरु विश्वामित्र के साथ जनकपुरी स्थित बाजार व फुलवारी घूमने मंच पर आए दर्शकों ने श्रीराम के जयघोष सेकिया।फुलवारी में जनकनंदनी सीता ने श्रीराम को देखा तो उन्होंने अपनी सखियों से इस नवयुवक के बारे में पूछा।
इस पर रामायण की चौपाई के साथ अष्टसखी संवाद का बेहतरीन मंचन किया गया।मंच पर विराजमान रामायणी के सधे स्वर का भरपूर आनंद दर्शकों ने लिया।मीना बाजार के कलाकार पप्पू गुप्ता कल्लू जायसवाल के बेहतरीन संवाद,और अभिनय से लीला मंचन में चार चांद लग गया।
इस दौरान कंचन चौबे, प्रदीप सेठ राजू, धर्मबीर गुप्ता, पिंटू सेठ, दिलीप सेठ, सुरेन्दर गुप्ता, राहुल सेठ, प्रिंस चौरसिया पिट्टी, अमित सेठ, अजय गुप्ता अकेला, बबलू सेठ, गणेशू, प्रेम चंद्र सेठ पिंटू ओम प्रकाश सेठ के साथ रामलीला समिति के अध्यक्ष श्याम मोहन गुप्ता उर्फ बबलू के साथ रामलीला प्रेमी उपस्थित थे।