
चौबेपुर/वाराणसी : पुलिस आयुक्त वाराणसी की दिशा निर्देश पर चौबेपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे तभी सूचना प्राप्त हुआ कि चन्द्रा देवी पति श्याम सुंदर ग्राम व पो0 रामचंदीपुर थाना चौबेपुर में 12/11/23 की रात 12 बजे भैस चोरी की लिखित तहरीर दिया थी मुकदमा संख्या 614/23 धारा 379 भा0 द0 वि0 मुकदमा दर्ज किया गया था मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की कुछ लोग पिकअप पर दो भैस लाद रहे हैं ।
मौके पर पुलिस को देख कर भागने का प्रयास की पुलिस ने दौड़ा कर एक व्यक्ति को गिरफतार कर लिया पुछने पर नाम प्रतिम निशाद उर्फ प्रदीप पुत्र शनकठा निवासी रामचंदीपुर नखवा थाना चौबेपुर जिला वाराणसी दिनांक 13/11/23 को समय 1:25 पर देवरिया गांव नंदी के किनारे से चोरी की दो भैस व पिकअप गाड़ी न UP 65 LT 0352 को चौबेपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने गिरफ्तार कर लिया ।
पूछे जाने पर प्रीतम निषाद ने बताया कि यह दोनों भैस मैंने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अपने गांव रामचंदीपुर से श्याम सुंदर के घर से 11/11/23 की रात में चोरी किया था। गंगा नदी पार करा कर इस पार लाकर उसे छुपाकर बांधे थे यहां से दूसरे जगह ले जाने से लिए गाड़ी मंगवाई थी हम लोग भैस को गाड़ी पर लादने ही वाले थे की मौके पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार की हुई टीम थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह,उ0नि0 दिनेश कुमार सरोज, उ0नि0 मिथिलेश कुमार, हे0क0 मिथिलेश कुमार हे0क0 उमेश यादव,का0दिलीप सरोज, हे0का0 कुंवर दिलीप सिंह,का0विपिन यादव आदि लोगों मौजूद रहे।