
जमीनी विवाद में वृद्ध दम्पत्ति को मारा पीटा, चार पर मुकदमा दर्ज
चौबेपुर (वाराणसी) थाना क्षेत्र के रामचन्दीपुर नखवॉ गांव की रहने वाली लालमनी देवी और उनके पति अवधेश निषाद को जमीनी विवाद में बुरी तरह पीटा गया है। मामले में लालमनी देवी की तहरीर पर चौबेपुर पुलिस ने चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपियो की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित दम्पत्ति डरे सहमे हुए हैं।
पीड़िता का आरोप है कि पारिवारिक बँटवारे में उसे मिली जमीन में एक छोटी सी दुकान करने के लिए कमरा बनवा रही थी तभी जगदीश, बंशराज, शिवकुमार, राजकुमार निषाद हाथ में लाठी डंडा लेकर आए और पीड़िता लालमनी और उनके पति अवधेश निषाद को मारने पीटने लगे जिससे लालमनी के हाथ में तो अवधेश निषाद के पीठ आदि जगहो पर गंभीर चोटे आई है।