
अपलोम्ब हेल्थ केयर लिमिटेड के द्वारा धूमधाम से मनाया गया गरभा और डांडिया कार्यक्रम,विजेताओं को मिला पुरस्कार।
(संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- अपलोम्ब हेल्थ केयर लिमिटेड द्वारा गरभा और डांडिया का कार्यक्रम रथयात्रा स्थित दाऊजी उपवन में मनाया गया | सभी एप्लॉम्बियन क्वीन्स रंग बिरंगे पोषक मे और बड़े ही जोश मे गरभा नृत्य किया और माता रानी का आशीर्वाद ऐसे ही सभी पर बनी रहे देश मे सुख शांति बनी रहे सब स्वस्थ रहे सभी ने एक साथ माता रानी से अरदास लगाया।
काशी की बेटी शिखा रस्तोगी ने अपना स्पेशल डांस परफॉरमेंस देकर सबका मन मोह लिया और सभी प्रतियोगियों ने अपनी अपनी प्रतिभा दिखाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई |अपलोम्ब ने हर महिला को आत्मनिर्भर बनाने का सकंल्प लिया है और आगे कदम बढ़ाया और इस मुहिम मे ये सभी महिलाएं हमारे साथ कदम से कदम मिला कर भारत को आत्मनिर्भर बनाने मे हमारे साथ है |
गरभा के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सुनीता भार्गव,सुनीता चतुर्वेदी, सरोज वर्मा,रागिनी पांड्या उपस्थित रही |अपलोम्ब गरभा और डांडिया कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संगीत राय, सुषमा देव ,वर्षा प्रधान,मनीषा चतुर्वेदी, रूचिढ़ा बजाज, सुनीता वर्मा, किरण सिंह मोनिका वर्मा, किरण,कृष्णा,रेखा ,आशुतोष संयोजक और सहायक रहे |
अपलोम्ब परिवार की ओर से सभी को धन्यवाद कार्यक्रम को सभी ने मिलकर सफल बनाया ||