
चंदौली सांसद विरेन्द्र सिंह के जन्मदिन पर सपाईयो ने दी बधाई
(संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी : चंदौली के सासंद विरेन्द्र सिंह जन्म दिन के अवसर पर सपाईयो ने केक काटकर बधाई दी है सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” के नेतृत्व मे सपा कार्यकर्ता उनके आवास अर्दली बाजार स्तिथ टैगोर टाउन कालोनी मे केक काटकर अतिशबाजी कर जन्मदिन मनाया गया अपने जन्मदिन के अवसर पर सासंद विरेन्द्र सिंह ने सभी कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया |
स्वागत करने वालो मे प्रमुख रूप से सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा “,सुनील यादव, राहुल सिंह, गोपाल पांडेय,शशि यादव,सहित बड़ी संख्या मे छात्र नेता मौजूद थे ||