
चौबेपुर पुलिस ने चोरी की तीन बाइक संग पांच को किया गिरफ्तार
चौबेपुर (वाराणसी) पुलिस ने चोरी की तीन बाईकों के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया। इस बात का खुलासा शनिवार को सारनाथ एसीपी डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी ने पत्रकार वार्ता के दौरान किया। एसीपी सारनाथ ने कहा कि तीन अक्टूबर को कैथी स्थित माकंर्डेय महादेव मंदिर परिसर से एक बाइक चोरी हुई थी ग्यारह अक्टूबर को चोरी की रिपोर्ट स्थानीय थाना में दर्ज कराई थी। तब से पुलिस बाइक चोरों की तलास में थी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर सुबह चार बजे जाल्हूपुर से दो हीरो स्प्लेंडर और एक हीरो ग्लैमर बाइक बरामद की।
वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों में अखिलेश यादव, प्रदीप यादव, अंकित यादव, परिश्रम यादव और अतुल तिवारी शामिल हैं। एसीपी ने बताया कि परिश्रम यादव शातिर बदमाश है, उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बरामद एवं गिरफ्तार करने वाली टीम में सबइंस्पेक्टर पंकज यादव, प्रभाकर सिंह, कांस्टेबल मिथिलेश यादव, विशाल प्रसाद, अमित सरोज और गुलशन कुमार शामिल थे।