
शक्ति पंप्स ने किया शानदार प्रदर्शन
(सन्तोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड (एसपीआईएल) ने 30 सितंबर 2024 को खत्म होने वाली तिमाही और छः माही के लिए वित्तीय परिणामों की घोषणा की।शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन,दिनेश पाटीदार ने कंपनी के हालिया प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारी कंपनी ने एक और तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है जिसमें राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि और लाभप्रदता में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी हुई है इसने वित्तीय वर्ष की पहली छमाही को भी महत्वपूर्ण बना दिया है | हमारी उपलब्धियाँ डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों क्षेत्रों में ऑर्डर के तेज़ एक्सक्यूशन का प्रत्यक्ष परिणाम हैं |
प्रॉफ़िट मार्जिन में भी उल्लेखनीय विस्तार देखा गया जो मुख्य रूप से इकोनॉमीज ऑफ स्केल के साकार होने के कारण हुआ है जिसे तिमाही के दौरान बढ़ी हुई ऑपरेशनल ऐक्टिविटी द्वारा बेहतर बनाया गया था हमारे आर्डर का प्रवाह मजबूत बना हुआ है सितंबर 2024 तिमाही के अंत तक,हमारी कंपनी की बकाया ऑर्डर बुक लगभग रु.1,800 करोड़ थी | पीएम-कुसुम योजना में अग्रणी स्थिति को देखते हुए,हमें विश्वास है कि हमें भविष्य में भी बड़ी मात्रा में ऑर्डर मिलते रहेंगे,जो हमारे निरंतर विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे | आखिर में हमारे मजबूत ऑर्डर बुक और लगातार नए ऑर्डर पाने की सफलता को देखते हुए,हमें विश्वास है कि हम इस वर्ष अपेक्षा से बेहतर परिणाम देंगे | यह विश्वास हमारी उन्नत बैकवर्ड-इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग कैपिबिलिटीज़ के सपोर्ट से वर्तमान ऑर्डरों को कुशलतापूर्वक निष्पादित करने की हमारी क्षमता से भी पैदा हुआ है | इसके साथ ही हम खुदरा व्यापार और ईवी व्यापार में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने पर भी केंद्रित रहेंगे,जो भविष्य में लगातार बेहतर वित्तीय प्रदर्शन में योगदान देगा।