
अधिवक्ता आलोक सौरभ पांडे ने अपने दर्जनों समर्थकों संग समाजवादी छात्र सभा पार्टी की ली प्राथमिक सदस्यता, महानगर अध्यक्ष छात्रसभा ने महानगर प्रवक्ता छात्रसभा किया नियुक्त।
(संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी:- महात्मा गांधी जनेश्वर मिश्र, राममनोहर लोहिया अम्बेडकर एवं श्रद्धेय नेता जी के विचारों से प्रभावित होकर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नीतियों से प्रभावित होकर उनके निर्देश पर अधिवक्ता आलोक सौरभ पांडे ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव राज सिंह यादव एवं महानगर अध्यक्ष आयुष यादव के नेतृत्व में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली एवं इनके विचारों एवं भावों से प्रभावित होकर महानगर अध्यक्ष छात्रसभा ने महानगर प्रवक्ता छात्रसभा पे नियुक्त किया।
समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय सचिव राज सिंह ने कहा की समाजवादी पार्टी सदैव अधिवक्ता समाज के हितो के लिए सदैव मजबूती से खड़ी रहती हैं आपके आने से हमें और मजबूती मिलेगी |अधिवक्ता आलोक सौरभ के साथ अजीत राय रिंकू, आशीष चंद्र मिश्रा, अनुज मिश्रा (डॉक्टर) विकास सिंह अंकित दुबे, राजू ऋषभ सिंह एवं शुभम निषाद समेत दर्जनों अधिवक्ता और अन्य लोगों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली ||