
इस खेल को अगले वर्ष 2025-26 तक पूरे उत्तर प्रदेश में एक जुनून के माध्यम से बढ़ाने का कार्य करेंगे – डॉ निशांत सिंह ||
(सन्तोष कुमार सिंह)
वाराणसी: उत्तर प्रदेश थ्रो बॉल एसोसिएसन के तत्वाधान में आयोजित पत्रकार वार्ता का आयोजन वाराणसी पब्लिक स्कूल लोहता के प्रांगण मे किया गया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य थ्रो बॉल खेल का विकाश एवं खेल के माध्यम सें होने वाले लाभ से सभी को अवगत कराना और साथ ही शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेलकूद अत्यंत आवश्यक है उतर प्रदेश ओलंपिक संघ के कार्यकारणी सदस्य अमित पाण्डेय किशन ने पदाधिकारियों की घोषणा कि उत्तर प्रदेश थ्रो बॉल एसोसिएसन में चेयरमैन के पद पर सुशील कुमार राजपूत ,प्रेसिडेंट के पद पर रजनीश सिंह (निदेशक जे एस पब्लिक स्कूल),महासचिव के पद पर डॉ निशांत सिंह (एडमिनिस्ट्रेटर सनबीम एकेडमी वाराणसी),वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर प्रखर शुक्ला,उपाध्यक्ष के पद पर गौरव यादव और बबली गोस्वामी साथ ही अन्य पदाधिकारीयों में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर तौहीद और मुकुल कोषाध्यक्ष के पद पर विवेक गिरी, चेयरमैन टेक्निकल कमेटी अनिरुद्ध बोस तथा सदस्य के रूप में मोनू गोस्वामी और अमित बालियान कार्यक्रम के शुभारम्भ में अमित पांडेय को थ्रो बॉल फेडरेशन ऑफ उत्तर प्रदेश के प्रिसिडेंड रजनीश सिंह ने बुके देकर उनका स्वागत किया | तत्पश्चात अमित पाण्डेय ने रजनीश सिंह का माल्यार्पण व बुके देकर सम्मानित किया |
तत्पश्चात सभी अधिकारियों को क्रमशः उनके पद की घोषणा करते हूए उनका स्वागत व सम्मान किया गया और उनके दायित्व को निर्वहन करने के लिए प्रेरणाश्रोत वक्तव्य में रजनीश सिंह (प्रेसिडेंट उत्तर प्रदेश थ्रो बॉल एसोसिएसन) ने कहा कि खेल को बढ़ाने के लिए हम सभी प्रयास करेंगे और आवश्यकता के अनुसार जो भी मदद हो उसे पूरी की जायेगी | अमित पाण्डेय ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम सभी मिलकर खेल को एक नई ऊचाईंयो पर पहुचाने के लिए हर सम्भव प्रयास व खिलाड़ीयों की मदद करेंगे | डॉ निशांत सिंह (महासचिव उत्तर प्रदेश थ्रो बॉल एसोसिएशन) ने कहा कि इस खेल को अगले वर्ष 2025-26 तक पूरे उत्तर प्रदेश में एक जुनून के माध्यम से बढ़ाने का कार्य करेंगे |
8 नवंबर से 11 नवंबर तक बिजनौर उत्तर प्रदेश में 45 वी सीनियर नेशनल थ्रो बॉल चैंपियनशिप पुरुष व महिला वर्ग का होना सुनिश्चित है जिसमे उत्तर प्रदेश के टीम का बहुत अच्छा प्रदर्शन होगा यही कामना करता हूँ | कार्यक्रम के अंत में महासचिव डॉ निशांत सिंह ने सबका आभार व्यक्त किया ||