
समाजवादी छात्र सभा का महानगर सचिव बने हासिल अहमद ,पार्टी के मुखिया को दी बधायी।
(सन्तोष कुमार सिंह)
वाराणसी:- समाजवादी छात्र सभा के द्वारा मंगलवार को बसन्त कालेज राजघाट स्थित चन्दन शहीद में पदग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें आयुष यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे उन्होंने बताया कि हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के छात्र हासिल अहमद को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति तथा समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा के निर्देश पर समाजवादी छात्र सभा महानगर वारणसी का महानगर सचिव पद पर नामित किया गया है |
हासिल अहमद ने कहा कि अखिलेश यादव एवं विनित कुशवाहा एवं आयुष यादव जो कि महानगर अध्यक्ष है मैं इन लोगो का आभार प्रकट करता हूं ||