
जगतपुर वर्सेस स्काई 11 फूलपुर के बीच खेला गया मैच।
राय स्पोर्ट्स की तरफ से सरोज राय ने दुर्गा चरण शुक्ल को दिया मैन ऑफ द मैच का अवार्ड।
(रिपोर्ट: संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- यस यस वी इंग्लिश स्कूल पूर्वांचल क्रिकेट प्रतियोगिता स्वर्गीय श्री जगदीश उपाध्याय एवं रानी उपाध्याय स्मृति क्रिकेट में जगतपुर क्रिकेट ग्राउंड में जगतपुर वर्सेस स्काई 11 फूलपुर के बीच मैच खेला गया जगतपुर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर की समाप्ति पर 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाया जिसमें दुर्गा चरण शुक्ल ने शानदार 96 रन का योगदान दिया और प्रशांत ने 28 रन बनाए फूलपुर गेंदबाजी करते हुए रवि सचिन एवं शनि को दो-दो विकेट मिला।
जवाब में खेलने उतरी फूलपुर की टीम 139 रन पर ऑल आउट हो गई और 12 रनों से मैच हार गई जगतपुर ने मैच जीत जिसमें फूलपुर की तरफ से आदर्श 38 रन आयुष 32 रन बनाएं जगतपुर की तरफ से बोलिंग करते हुए सम्राट ने शानदार गेंदबाजी की 20 रन देकर 4 विकेट को लिया और सनी को तीन विकेट मिला।
इस मैच के बाद मैन ऑफ द मैच का अवार्ड राय स्पोर्ट्स की तरफ से सरोज राय ने दुर्गा चरण शुक्ल 96 रन को दिया |