
चिकित्सा शिविर में 120 मरीजों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के सोनबरसा गांँव स्थित श्री राम दरबार मंदिर परिसर में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट की ओर से आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में 120 मरीजों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें 20 मोतियाबिंद रोगी पाये गये। वहीं 15 रोगियों का ऑपरेशन कराने के लिए चित्रकूट भेजे गये, जिसमें 30 मरीजों को चश्मा वितरण किये गये। जबकि 50 को आई ड्राप व दवा वितरित किया गया।
शनिवार को सुबह 9 बजे से एक बजे तक शिविर में कई आस-पास गाँवों के मरीज शामिल हुये, जिसमें शिवराज प्रमुख डाक्टर जगदेव त्रिपाठी व 5 सहायक नेत्र प्रीक्षकों की मदद से शिविर सम्पन्न हुआ। डाक्टर जगदेव त्रिपाठी ने बताया कि जल्द ही चौबेपुर में स्थाई नेत्र जाँच केंद्र खोला जायेगा।
इस मौकेपर शिविर आयोजक घनश्याम मिश्र एडवोकेट ने क्षेत्र के सफल नेत्र शिविर आयोजित करने पर सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय व क्षेत्रवासियों का आभार जताया। शिविर का उद्घाटन सेंट्रल बार के पूर्व अध्यक्ष प्रभु नरायण पाण्डेय ने किया। शिविर में श्री राम दरबार मंदिर की संचालक किरन मिश्र, आकाश मिश्र, बलदेव त्रिपाठी, विकास मिश्र ने अपनां सम्पूर्ण सहयोग प्रदान किया।