
कैथी टोल प्लाजा के समीप ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए खाई में पलटी ट्रक चालक व परिचालक बाल बाल बचे
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के कैथी टोल प्लाजा के स्थित शनिवार की सुबह 6 बजे वाराणसी से गाजीपुर हाइवे पर गाजीपुर की तरफ जा रही एक ट्रक गेहूंँ का बीज लादकर कहीं जा रही था कि अचानक अनियंत्रित होकर कैथी टोल प्लाजा के समीप रेलिंग तोड़ते हुये खाई में जाकर पलट गई।
हालांकि चालक व परिचालक कूद कर भाग निकले नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक मालिक अजय भारतीय निवासी ग्राम नेरूआई शाहपुर थाना भगोच जिला देवरिया ने तहरीर दी हैकि चालक व परिचालक दोनों बाल-बाल बच गये हैं। लेकिन गाड़ी छतिग्रस्त हो गयी है।