
27000 सरकारी विद्यालयों को बंद करने को लेकर आम आदमी पार्टी जिला वाराणसी के द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन |
(संतोष कुमार सिँह )
वाराणसी :- आम आदमी पार्टी जिला वाराणसी ई.रमाशंकर सिंह पटेल जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में 9 नवंबर शनिवार को सरकारी विद्यालयों को बंद करने को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया | प्रदर्शन का कुशल संचालन प्रो. अखिलेश पांडे जिला महासचिव आप वाराणसी ने किया | ई. रमाशंकर सिंह पटेल जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी वाराणसी में कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को लेकर हाल ही में मीडिया में आई खबरों के अनुसार 27,000 सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना बनाई गई है यह प्रदेश सरकार द्वारा 2020 तक बंद किए गए 26,000 स्कूलों के बाद अब एक नया कदम है | सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश न केवल सरकार की नीतियों को संदिग्ध बनाता है बल्कि यह सीधे तौर पर गरीब,दलित और पिछड़े वर्ग के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है |
प्रो.अखिलेश पांडे जिला महासचिव आप वाराणसी में कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा जानबूझकर सरकारी विद्यालयों के पास निजी विद्यालयों को मान्यता देने और उन्हें खोलने की नीति अपनाई जा रही है ताकि सरकारी विद्यालयों में छात्र की संख्या कम हो सके और उन्हें बंद करने का रास्ता तैयार हो | यह एक सुनियोजित साजिश प्रतीत होती है जिसके अंतर्गत सरकारी विद्यालयों के पास निजी विद्यालयों की अनुमति दी जा रही है जबकि नियमानुसार एक किलोमीटर की परिधि में ऐसे विद्यालयों को मान्यता नहीं दी जा सकती |
कमला प्रसाद सिंह मास्टर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आप वाराणसी ने कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है कि हर जनपद के हर ब्लॉक में ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाए जो सरकारी विद्यालयों के पास स्थित हैं और अवैध रूप से खोले गए हैं यह एक गंभीर मामला है क्योंकि इन निजी विद्यालयों की अनुमति देने से सरकारी विद्यालयों में छात्रों की संख्या घटती है और उनका अस्तित्व संकट में आ जाता है | आसिफ अहमद खान जिला मीडिया प्रभारी आप वाराणसी ने कहा कि 27,000 सरकारी विद्यालयों को बंद करने का आदेश गलत है इससे न केवल छात्रों की शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा बल्कि इससे कई योग्य शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे |
संजय प्रधान जिला कोषाध्यक्ष आप वाराणसी ने कहां कि जो पहले से राज्य सरकार की शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) पास कर चुके हैं और उन्हें रोजगार का अवसर मिल चुका है इस कदम से सरकारी शिक्षा का ढांचा कमजोर होने के साथ साथ सामाजिक असमानता और आर्थिक विषमताओं को बढ़ावा मिलेगा |
आम आदमी पार्टी आपसे मांग करती हैं कि इस मामले को संज्ञान लेकर सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों पर तुरंत रोका लगाई जाए और सरकारी विद्यालयों को बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके और शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित रहे |
उक्त कार्यक्रम ई.रमाशंकर सिंह पटेल जिलाध्यक्ष आप वाराणसी, प्रो.अखिलेश पाण्डेय जिला महासचिव, आसिफ अहमद खान जिला मीडिया प्रभारी, रेखा जायसवाल प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ, कमला प्रसाद सिंह वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, रितेश सिंह प्रदेश महासचिव खेल प्रकोष्ठ, एजाज अहमद प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ,अभिषेक सिंह पूर्व प्रदेश महासचिव श्रम प्रकोष्ठ, अब्दुल्ला खान पूर्व उपाध्यक्ष काशी प्रांत, घनश्याम पाण्डेय जिला उपाध्यक्ष, शारदा टंडन पूर्व मेयर प्रत्याशी, डा.सुभाष वर्मा जिला उपाध्यक्ष, अब्दुल रकीब जिला उपाध्यक्ष, डा.संजय सिंह पटेल जिला उपाध्यक्ष, सुनील सिंह जिला सचिव, रोहित मौर्य जिला सचिव, संजय प्रधान जिला कोषाध्यक्ष, डा.राम जी सिंह पटेल जिला सचिव, कुलदीप तिवारी, पीयूष श्रीवास्तव अध्यक्ष उत्तरी विधानसभा, अमित वर्मा पूर्व जिला सचिव, एडवोकेट राम पति पटेल अध्यक्ष सेवापुरी विधानसभा, दिनेश यादव एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष पिंडरा विधानसभा, बृजेश पटेल अध्यक्ष शिवपुर विधानसभा, कृष्णकांत तिवारी, विक्रांत मोदनवाल, श्रीकांत चौबे, आर के उपाध्याय, उमेश सिंह अध्यक्ष शिवपुर वार्ड, अजय पटेल, प्रकाश पटेल, संतोष गुप्ता, राज कुमार यादव, रेखा, निशा, गुड़िया, सीमा, सीता, मीना, सामा, ऋतिक, अनिल कुमार मौर्य, राजेश वर्मा, अजय कुमार, कमलेश पटेल, ओम प्रकाश, राजेश पटेल, अनूप कुमार, विवेक कुमार सहित इत्यादि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ||