
ग्राम सभा कौवापुर में जश्न ईद-मिलादुन्नबी, व जलसा का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के ग्राम सभा कौवापुर में रविवार को जलसा का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें मौलाना नें अपनीं तकरीर की शायरों नें अपनी एक से एक खूबसूरत नज्म़ पढ़ी। इस जल़सा कार्यक्रम में स्थानीय मुस्लिम बंधुओं नें जल्से में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
साथ ही नात़ें नज्म़ पढ़े जानें का लुत्फ़ उठाया। और एक से एक नात़ पढ़ी गयी। और बीच-बीच में नारे तकबीर अल्लाहुअकबर, नारेरिशालत या रसूलल्लाह की अवाज बुलंद की।ये अवाज चारों तरफ गूँजती नज़र आई, इस मौकेपर, मौलाना रब्बानी साहेब नें तकरीर की, नकीबे हिन्दुस्तान सैफ़ रजा बनारसी की नेजा़मत हुयी। शायरे इस्लाम सकलेन वजाहत, सद्दाम वहीदी, उवैस चन्दौली, आजम़ एकबाल, अयान अख्तर, अलाउद्दीन अंसारी, फैजूरहमाऩ मौलवी साहेब, फरीद मौलवी साहेब, जुम्मन अंसारी, मजनू, पल्लू अंसारी, बरकतुल्लाह अंसारी, सेराजुद्दीन, सलाउद्दीन भाई, कौवापुर ग्राम प्रधान नीरज़ पाल आदि लोग जलसा कार्यक्रम में मौजूद रहे।