
ग्राम प्रधान का सराहनीय कार्य चुकंहा गाँव में विकास की नई दिशा
वाराणसी के विकास खंड चिरईगांव के ग्राम सभा चुकहा में प्रधान झन्नालाल राजभर ने सराहनीय कार्य करके गाँव में विकास की नई दिशा तय की है। उन्होंने गाँव के किनारे-किनारे पर सोलर लाइट लगाई, जिससे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रधान जी के इस कार्य से गांव के लोग प्रसन्न हुए और विकास में महत्वपूर्ण योगदान हुआ।
प्रधान जी ने बताया कि यह कार्य ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत किया गया है, जिसका उद्देश्य ग्राम पंचायतों को सामाजिक, आर्थिक एवं वैयक्तिक विकास की दिशा में प्रगतिशील करना है और हमें उम्मीद है कि आगे भी वे इसी तरह कार्य करते रहेंगे जिसमें ग्राम प्रधान झन्नालाल राजभर, प्रमोद कुमार, तमाम निवासीगण मौजूद रहे।