
भाजपा नेता प्रभात सिंह (मिंटू) ने बच्चों में बांटें नोट बुक
वाराणसी: बड़ागांव ब्लाक के कनियर ग्रामसभा में हर वर्ष की भांति स्वतंत्रता सेनानी बाबा रामरतन दास राम लीला समिति के तत्वावधान में स्व. राम अवलम्ब मिश्र की पुण्य स्मृति में 2023-2024 की परिक्षा दस नवंबर रविवार को 3 बजे से आयोजित की गई जिसमें ग्राम सभा के भावी भविष्य निर्माताओं ने भाग लिया एवं ग्राम सभा के माननीय शिक्षकों एवं शिक्षाविदों ने अपना अमूल्य समय एवं सहयोग प्रदान कर परिक्षा का सफल आयोजन किया।
ग्राम सभा के माननीय लोगों ने परिक्षार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए अपेक्षित सहयोग प्रदान किया । सभी भाग लेने वाले परिक्षार्थियों को भाजपा नेता प्रभात सिंह (मिंटू) व भाजपा के कार्यकारी एवं अन्य पदाधिकारी गण के द्वारा नोट बुक प्रदान कर बच्चों को पुरस्कृत कर मनोबल बढाया गया एवं समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया सभी के सफल सुखद जीवन कि कामना करते प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि सबको अपने मार्ग पर चलने का संबल प्रदान करे।