वाराणसी- दिनांक 09.10.2023 को प्रभारी निरीक्षक लक्सा के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लक्सा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर डी 51/88 सुरजकुण्ड धाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी से समय 12.30PM बजे 1 नफर अभियुक्त को नशीली व अवैध दवाओं का कारोबार करने वाले व्यक्ति को हिरासत पुलिस लिया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0066/2023 धारा धारा 8/21/29 NDPS Act थाना लक्सा, कमिश्नरेट वाराणसी पंजीकृत कर अभियुक्तगणों के विरूद्ध माननीय उच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के दिये गये आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक श्री बैजनाथ सिंह,उ0नि0 श्री जगदम्बा प्रसाद यादव,का0 रत्नेश कुमार गौतम,का0 शशिकान्त,का0 विकास कुमार, थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।