
ग्रेट इंडिया टैक्सटाइल शो का हुआ भव्य उद्घाटन।
(रिपोर्ट: संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :– ग्रेट इंडिया टेक्सटाइल्स शो का भव्य उद्घाटन स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल के हाथों संपन्न हुआ बुनकरों के लिए एक आकर्षक मौका इस टेक्सटाइल शो में दिया गया है भारत सरकार बुनकरों को काफी सुविधा दे रही है यह मेगा शो तीन दिनों तक बी एल डब्ल्यू मेँ सूर्य सरोवर के सामने सुबह 11:00 से शाम 6:00 बजे तक चलेगा इसी शो में माहेश्वरी टैक्सटाइल्स जो की अहमदाबाद गुजरात की कंपनी है उनका स्टाल लगाया गया है।
माहेश्वरी टेक्सटाइल्स मेँ पंकज राठी ने बताया कि हमारे यहां हर तरह की शूटिंग शर्टिंग की विशाल रेंज हमारे यहां काशी वासियों के लिए पहली बार यहां लगाई गई है जिसमें आपको कपड़े उसे संबंधित सारी वैरियटयां मिलेंगी,साथ ही साथ ऑरेंज कंपनी के स्टॉल पर बताया गया कि हमारे यहां दो तरह की कपड़े की प्रिंटिंग मशीन है ।
बाहर के देशों से निर्मित मशीन की कीमत 12:30 लाख एवं अपने देश की निर्मित मशीन की कीमत 55 लाख से शुरुआत है जिसमें बुनकरों के लिए काफी सुविधा उपलब्ध है काशी के सम्मानित ग्राहकों से एक बार हमारे स्टॉल पर आए और हमें सेवा का अवसर दें ||