
ग्राम पंचायतों की मजबूती के लिए वाराणसी के नेतृत्व को मिला राष्ट्रीय मंच।
(रिपोर्ट: संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :– पंचायती राज विभाग द्वारा 19 नवंबर 2024 को आगरा में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के 35 ग्राम प्रधानों को प्रतिभाग करने के लिए चयनित किया गया है | इस कार्यशाला का आयोजन केंद्रीय राज्य मंत्री,पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार की अध्यक्षता में किया जाएगा |
वाराणसी जिले से राकेश कुमार सिंह,ग्राम प्रधान भीषमपुर विकासखंड सेवापुरी और वाराणसी जिला प्रधान संगठन के अध्यक्ष का चयन हुआ है वे वाराणसी जिले के 694 ग्राम प्रधानों का नेतृत्व करेंगे उनके साथ हरहुआ ब्लॉक से ग्राम प्रधान शशिकला गहनी को भी कार्यशाला में आमंत्रित किया गया है |
इस अवसर पर राकेश कुमार सिंह को आगरा स्थित ताज होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा | कार्यशाला में विभिन्न प्रदेशों के अधिकारियों और प्रतिनिधियों की उपस्थिति में उनकी सहभागिता होगी |
राकेश कुमार सिंह को दो बार मुख्यमंत्री पुरस्कार प्रथम स्थान पर प्राप्त हो चुका है और उन्हें जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा सम्मानित भी किया गया है इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी के हाथों से उन्हें स्वच्छता प्रमाण पत्र ग्राम चौपाल प्रदान किया गया ||