
वित्त विहीन शिक्षकों व स्कूलों की समस्याओं का समाधान करें सरकार – अमित पाण्डेय
(रिपोर्ट: विवेक राय)
आज स्कूल कल्याण एसोसिएशन के पदाधिकारीयो एवं स्कूल प्रबंधकों की बैठक मां शान्ति इन्टर कॉलेज झबरा में संपन्न हुई, बैठक में मान्यता प्राप्त स्कूलों की समस्याओं के बारे में विचार व्यक्त करते हुए स्कूल कल्याण एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने बताया कि सरकार की कुछ गलत नीतियों के कारण मान्यता प्राप्त स्कूलों एवं वित्त विहीन शिक्षकों के सामने समस्याओं का पहाड़ और आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। एक तरफ जहां मान्यता प्राप्त स्कूलों में आर टी ई के अंतर्गत पढ़ रहे बच्चों को किताब और ड्रेस के लिए दी जाने वाली सरकारी सहयोग राशि नहीं मिल रही है, वही दूसरी तरफ उन गरीब बच्चों को पढ़ा रहे स्कूलों को शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान समय से न हो पाने के कारण स्कूल संचालकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। स्कूलों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए स्कूल कल्याण एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने यह भी बताया कि स्कूलों की मान्यता की नई शर्तों और पुरानी मान्यताओं के नवीनीकरण के नाम पर विभागीय अधिकारियों द्वारा स्कूलों को परेशान किया जा रहा है। सरकार को स्कूलों की मान्यता के नियमों को शिथिल करते हुए पुराने मान्यता प्राप्त स्कूलों को नवीनीकरण के नाम पर विभागीय अधिकारियों के शोषण से बचाने के लिए सरकार को स्पष्ट निर्देश जारी करना चाहिए। सरकार को वित्त विहीन शिक्षकों को जीविकोपार्जन हेतु सरकार को कम से कम 10 हजार रुपए प्रति माह की मदद देकर वित्त विहीन शिक्षकों व उनके परिवारों के भरण पोषण की व्यस्था सुनिश्चित करनी चाहिए। बैठक में एक स्वर से यह तय किया गया कि स्कूलों और शिक्षकों की उपरोक्त समस्याओं के संदर्भ में पत्र लिखकर आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आदरणीय मुख्यमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, महामहिम राज्यपाल महोदया, शिक्षा मंत्री, प्रमुख सचिव शिक्षा को अवगत करवाया जाएगा।
बैठक में जैनेंद्र मौर्य, अभिषेक पटेल एडवोकेट, डॉ विजय मौर्य, अश्विनी उपाध्याय, सुनील विश्वकर्मा, गुलाली यादव, पुनीत पाण्डेय, गयादीन मौर्य, प्रमोद मौर्य, श्यामविहारी वर्मा ,हेमंत सोनकर, आदि विद्यालय प्रबंधक उपस्थित रहे।