
आई फ़िल्म प्रस्तुत स्क्रिप्चर एंटरटेनमेंट की भोजपुरी फिल्म ‘प्यारी’ की शूटिंग शुरू महराजगंज, भदोही में।
(रिपोर्ट: संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री में विगत कई वर्षों से अपना अहम योगदान दे रहे सौरव दास ने अब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार कदम रख दिया है वे बैक टू बैक एक साल में पाँच भोजपुरी फिल्म का निर्माण करेंगे,जिसकी शुरुआत उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘प्यारी’ से कर दिया है उनका साथ देने के लिए आगे आये हैं आई फ़िल्म के सनी प्रकाश | बता दें कि आई फ़िल्म प्रस्तुत स्क्रिप्चर एंटरटेनमेंट बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘प्यारी’ का ग्रैंड मुहूर्त करके शूटिंग शुरू कर दी गई है |
बांग्ला फिल्मों के जाने-माने फिल्म निर्माता सौरव दास द्वारा निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म प्यारी का ग्रैंड मुहूर्त उत्तर प्रदेश के जिला भदोही के महाराजगंज स्थित इंद्रप्रस्थ लॉन में ग्रैंड मुहूर्त किया गया | तत्पश्चात इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है रिबेल स्टार राहुल सिंह,क्यूट एक्ट्रेस रेशमा शेख और खूबसूरत अदाकारा स्मिता सना अभिनीत फ़िल्म ‘प्यारी’ मोस्ट टैलेंटेड डायरेक्टर दिनेश पाल के निर्देशन में बन रही है इस फिल्म के मुहूर्त के शुभ अवसर पर फिल्म के प्रेजेंटर आई फिल्म के सनी प्रकाश, फिल्म निर्माता सौरव दास व उनकी पूरी क्रिएटिव टीम, फिल्म के हीरो राहुल सिंह,हीरोइन रेशमा शेख और स्मिता सना सहित फिल्म के कई कलाकार व फिल्म की पूरी यूनिट मौजूद रही | इस फिल्म का शुभ मुहूर्त विधिवत पूजा अर्चना करके किया गया और फिल्म निर्माता सौरव दास द्वारा नारियल तोड़कर मुहूर्त संपन्न किया गया |
गौरतलब है कि बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री के टेक्नीशियन टीम और भोजपुरी इंडस्ट्री की टेक्नीशियन टीम एक साथ मिलकर इस फिल्म की मेकिंग कर रही है जिससे यह फ़िल्म टेक्निकल रूप से बहुत स्ट्रॉन्ग बन रही है। इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने कलाकार अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगे, साथ प्रयागराज व भदोही जिला के स्थानीय कलाकारों को भी इस फिल्म में चयन किया गया है | हॉरर, थ्रिलर,कॉमेडी,रहस्य,रोमांच और रोमांस से भरपूर इस फिल्म को सिनेमाहॉल से लेकर टीवी चैनल तक के दर्शकों को ध्यान में रखकर निर्माण किया जा रहा है इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में राहुल सिंह, रेशमा शेख और स्मिता सना की अनोखी का केमिस्ट्री दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी |
इस फ़िल्म के निर्माता सौरव दास हैं निर्देशक दिनेश पाल हैं लेखक अनिल विश्वकर्मा,गीतकार व संगीतकार अनोज कुमार तिवारी, डीओपी बृजेश पाल, फाइट मास्टर सुयोग रिजोल,डांस मास्टर अशोक मैती,आर्ट डायरेक्टर सुदीप्ता खान, प्रोडक्शन मैनेजर प्रकाश संतलाल धीवर हैं | मुख्य कलाकार राहुल सिंह,रेशमा शेख,स्मिता सना, उमेश सिंह,इन्द्रसेन यादव,साहेब लाल धारी,अशोक गुप्ता,अवधेश उज्जैन, नीलम पांडेय,विद्या सिंह,माया यादव,रामचन्द्र शाह,धर्मेंद्र श्रीवास्तव आदि हैं ||