
8 गांव होंगे कूड़ा मुक्त, आरआरसी शुरू
वाराणसी: स्थानीय क्षेत्र मुनारी गांव में बुधवार को आरआरसी का शुभारंभ किया गया गांव में ही समूह सखी के द्वारा गिले व सूखे कचरे का निस्तारण किया जाएगा और गांव कूड़ा मुक्त हो जाएंगे ।
विकासखण्ड चोलापुर के एडीओ पंचायत अंशुमान सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के निर्देश पर बुधवार को 8 गांव में आरआरसी की शुरुआत की गई।
जिसमें मुनारी, राजवाड़ी, अजगरा, धरहरा, बार्थरा खुर्द, कटारी, धरसौना, कैथी सहित शामिल है उन्होंने कहा कि गांव से डोर – टू – डोर ई- रिक्शा द्वारा कूड़ा इकट्ठा किया जाएगा कूड़े को निर्धारित स्थानों पर इकट्ठा कर फिर आरआरसी पर लाया जाएगा आरआरसी पर समूह सखी की महिलाओं द्वारा सूखे , गीले कचरे को अलग किया जाएगा गांव में कूड़े का प्रबंध करने के लिए ग्रामीणों से निर्धारित शुल्क लिया जाएगा l