
एक ही रात में दो दुकानों में चोरी
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के मोकलपुर ढाब में मंगलवार की रात दो दुकानो में चोरी की घटना प्रकाश में आई है। जिसमें एक किराने की दुकान से एक हजार रुपए नकद और ज्वेलरी की दुकान करीब दो हजार रुपए नकद और कुछ गहनो की चोरी हुई है।
जानकारी अनुसार ढाब क्षेत्र के मोकलपुर चौराहे पर एक गांव कटरे में ही शिवचरण गुप्ता किराने की दुकान हैं वह रोज की भांति मंगलवार को भी रात्रि 8 बजे के करीब दुकान बंद कर वहा से कुछ ही दूरी पर स्थित अपने आवास पर चले गए। वहीं उसी कटरे में पड़ाव वाराणसी निवासी एक सेठ की ज्वेलरी की दुकान हैं, वह भी मंगलवार शाम 7 बजे दुकान बंद कर अपने आवास जाल्हूपुर चले गए।
दोनो दुकानो में चोरी की घटना लगभग आधी रात में बताई जा रही है। शिवचरण गुप्ता ने बताया की मोकलपुर चौराहा से बुधवार भोर में एक ब्यक्ति ने उन्हे फोन कर दुकान का सटर खुला होने की सूचना दी। जब वह मौक पर पहुँचे तो आधा सटर उठा था और ताला खुला पड़ा था।
उन्होंने दुकान के अंदर जाकर अपने सामान की जांच पड़ताल की तो उनके पेटी से बिक्री का करीब एक हजार रुपया गायब था। ऐसे ही बगल में सेठ के दुकान का भी सटर उठा था। फोन पर सेठ को सूचना दी गई तो वह भी मौके पर आए और उन्होंने बताया की उनके दुकान से कुछ ज्वेलरी और लगभग दो हजार रुपया गायब है।
दो दुकानो में चोरी की घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर जगदीश कुशवाहा, चौकी प्रभारी चाँदपुर घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम को भी बुलाकर जांच कराई। चोरी की लिखित तहरीर केवल सेठ ने दी है।