
वाराणसी- गंगा गोमती संगम घाट पर भी श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी और मारकंडेय महादेव मंदिर के पुजारियों ने दीपक जलाकर मनाया देव दीपावली ।
संगम किनारे मारकंडेय महादेव मंदिर धाम कैथी वाराणसी में कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली गंगा गोमती संगम पर मनाया गया और महाआरती बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह पप्पू के द्वारा किया गया।
जिसकी व्यवस्था मारकंडेय महादेव मंदिर के पुजारी नितेस गोस्वामी, मंगरु महाराज कैलाश, गुंजन गिरि , राहुल गिरि, आयुष गिरि, अंकुश गिरि, आदित्य सिंह अज्जू, आकाश सिंह, दिव्यांशु सिंह, आदि लोगो के द्वारा किया गया।