
कार और ऑटो की टक्कर के बाद विवाद, SHO को भीड़ ने पीटा
वाराणसी : बड़ागांव थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब आठ बजे हरहुआ तिराहे पर एक कार और ऑटो के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो चालक घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने सादे कपड़ों में कार चला रहे थानाध्यक्ष राजातालाब, अजीत कुमार वर्मा को घेरकर उनकी पिटाई कर दी।
थानाध्यक्ष वर्मा अपने परिवार के साथ कार से बाबतपुर से वाराणसी की ओर जा रहे थे, जब उनकी कार ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से ऑटो चालक देवी शंकर राय (55) घायल हो गए। हादसे के बाद थानाध्यक्ष वर्मा ने अपनी गाड़ी को किनारे कर ऑटो चालक की मदद करने की कोशिश की, लेकिन उसी दौरान वहां मौजूद भीड़ ने उन्हें घेरकर मारपीट शुरू कर दी।
इस घटना की जानकारी मिलते ही एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव, और बड़ागांव थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू किया। घायल ऑटो चालक को पहले प्राथमिक उपचार के लिए हरहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, बाद में उसे पंडित दीनदयाल अस्पताल ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
ऑटो चालक के परिजनों ने कार चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है, जबकि थानाध्यक्ष वर्मा ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है।