
श्रद्धा श्रीवास्तव को मिला एस्पायरिंग इंडियन सम्मान
वाराणसी जिले की शिक्षा क्षेत्र की महान हस्ती श्रीमती श्रद्धा श्रीवास्तव जी को दिल्ली में शिक्षा, समाजऔर जरूरत मंद लोगों की मदद करने हेतु उन्हें इंडियन एस्पायरिंग अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।ऐसे समय में इंडियन एक्सपायरिंग स्टोरी में उनकी कहानी उनकी जर्नी के बारे में 50 हस्तियों में एक उनका भी नाम शुमार है।
वाराणसी में गुरुकुलम चलाती है और शिक्षा जगत में उनका एक अच्छा नाम है। सामाजिक संस्थाओं से जुड़ कर एक अच्छा कार्य करने का प्रयास करती रहती है।श्रद्धा जी ने मीडिया के माध्यम से सभी लोगो का धन्यवाद दिया और कहा कि आज के समय में जो भी व्यक्ति शिक्षा को अपना कर्तव्य मानकर जरूरत मंद को मदद करे वहीं व्यक्ति समाज के लिए महान है।
शिक्षा को व्यवसाय न बनाया जाए। मेरी सभी लोगो से यही प्रार्थना है कि सभी जरूरतमंद को शिक्षा का अधिकार है और हम सभी गुरुकुलम वे हर घर में शिक्षा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।वर्तमान समय में श्रद्धा जी अनमोल सेवा समिति की एजुकेशन पार्टनर भी हैं।
श्रद्धा श्रीवास्तव जी का व्यक्तिगत विचार उनका आचरण बनारस की जानी-मानी हस्तियों में गिना जाता है।वाराणसी से अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संपूर्णा नंद पाण्डेय,अमित तिवारी, डा सुनीता तिवारी, राजूचौबे, हर्षित सिंह, बृजेंद्र सिंह व बहुत सारे लोगों न बधाई दी।