
विविधा’24 – इंटर कॉलेज युवा महोत्सव में पहले दिन का आयोजन,पार्टी शेकर्स बैंड का लाइव प्रदर्शन
(संतोष कुमार सिंह )
वाराणसी :- सनबीम कॉलेज फॉर विमेन भगवानपुर द्वारा आयोजित विविधा’24 – इंटर कॉलेज युवा महोत्सव के पहले दिन, युवा विद्यार्थियों के लिए एक अद्वितीय और जोशीला अनुभव लेकर आया | इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण था पार्टी शेकर्स बैंड का लाइव प्रदर्शन, जिसने छात्रों को अपनी धुनों पर थिरकने और झूमने पर मजबूर कर दिया | कार्यक्रम की शुरुआत सनबीम समूह की सहायक निदेशक,श्रीमती प्रतिमा गुप्ता के जोशीले संबोधन से हुई उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए इस तरह के आयोजनों की अहमियत पर जोर दिया |
कार्यक्रम की विशिष्ट उपस्थिति में सनबीम समूह के मुख्य परिचालन अधिकारी संदीप मुखर्जी,कॉलेज की प्रशासनिक अधिकारी सरिता राव,कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.सौरभ सेन,अकादमिक सलाहकार डॉ.विभा श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे इन सभी ने पार्टी शेकर्स बैंड के सदस्यों का सम्मान करते हुए उन्हें सशक्त और प्रेरणादायक संदेश दिए |
महोत्सव की मुख्य आकर्षण रही पार्टी शेकर्स बैंड की धमाकेदार लाइव परफॉर्मेंस,बैंड ने अपनी बेहतरीन धुनों, तालों और लय में पूरी भीड़ को झूमने पर मजबूर कर दिया इस शानदार प्रदर्शन ने विविधा’24 के पहले दिन को अविस्मरणीय बना दिया छात्रों ने बैंड की ऊर्जा को महसूस किया और इस अद्भुत अनुभव का हिस्सा बने |
महोत्सव के इस पहले दिन ने छात्रों के उत्साह और जोश को जगाया और आगामी दिनों के लिए उत्सुकता और उमंग बढ़ा दी यह कार्यक्रम आगामी दिनों में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं,खेलों और सांस्कृतिक आयोजनों के साथ जारी रहेगा | इस महोत्सव ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि विविधा’24 एक ऐसा मंच है जहाँ युवा अपने भीतर की शक्ति और हुनर का प्रदर्शन कर सकते हैं ||