
वृंदावन से काशी पधारे देवकीनंदन ठाकुर जी महराज ने भक्तों को कराया श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण
(रिपोर्ट: संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में ब्रह्मलीन परमपूज्य संत नारायण दास भक्तमाली (बक्सर वाले मामा जी) की सद्प्रेरणा से आयोजित 55वाँ सिय पिय मिलन महा महोत्सव संस्कृत विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में 9 दिवसीय आयोजन के अद्भुत संगम का साक्षी रहा जहां अनेक मठ – मंदिरों के महन्त,साधु महात्माओं का आशीर्वचन भक्तों को प्राप्त हुआ वहीं श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण वृंदावन से पधारे पूज्य देवकीनंदन ठाकुर जी महराज द्वारा हजारों की संख्या में देश विदेश से आये भक्तों को कराया गया |
मुख्य संकल्पी सिया दीदी,अशोक अग्रवाल गुरु कृपा जी का पूरा परिवार,वेद अग्रवाल,जय शंकर शर्मा,रमेश कुमार चौधरी,दीपक बजाज,राधे गोविंद केजरीवाल, अशोक मिश्रा,रवि बुबना,आलोक मोदी,सुशील लोहिया के साथ बनारस के सैकड़ो भक्तों और महिलाओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया ||