
वाराणसी– पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में व सहायक पुलिस, कोतवाली व थानाध्यक्ष कोतवाली के निकट पर्यवेक्षण में कमिश्ररेट वाराणसी के थाना कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच वाराणसी की संयुक्त टीम द्वारा दर्शनार्थियों पर्यटकों के साथ चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में शहर में भ्रमणशील शातिर चोरों को उनके द्वारा पूर्व में किये गये चोरी की घटना से संबंधित प्राप्त फुटेज के आधार पर 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।थाने पर पंजीकृत घटना का विवरण –
1. थाना कोतवाली पर दिनांक-29.10.2023 को सुबह 07.30 बजे वादिनी द्वारा सूचना की गयी की उसकी चेन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कालभैरव बाबा मंदिर के अंदर दर्शन पूजन के दौरन चोरी कर ली गयी है जिसके आधार पर थाना कोतवाली पर मु.अ.सं-141/2023 धारा-379 भादवि पंजीकृत किया गया था। जिसके सफल अनावरण हेतु टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा था।
2- थाना दशाश्वमेध पर दिनांक-29.10.2023 वादी मुकदमा के द्वारा सूचना दी गयी की राजेन्द्र प्रसाद घाट की तरफ जाते समय उनकी पत्नी के गले का सोने का चेन व मंगलसूत्र किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है।
जिसके आधार पर थाना दशाश्वमेध पर मु.अ.स-72/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था। जिसके सफल अनावरण हेतु टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमों से चोरो की तलाश की जा रही है थी।