
वाराणसी– पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा 01 ट्रक मे 24 राशि पड़वो को क्रूरता पूर्वक लादकर मोहनसराय अण्डरपास से मिल्कीचक की ओर आने और जी०टी० रोड के रास्ते प्रयागराज वध हेतु ले जाने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त मो० शादिक पुत्र मो० साहिद निवासी आरुन शोल कुरैशी मोहल्ला पश्चिम बंगाल को मोहनसराय तिराहा मातलदेई मोड़ से आज दिनांक-28.11.2023 को समय करीब 04.15 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ़्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-0366/2023 धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण पूछताछ-अभियुक्त मो० शादिक ने पूछताछ करने पर बताया कि मै उक्त जानवरों को अलग-अलग जगहो से ले जाकर प्रयागराज में एकत्रित करता हूँ। वहां से उनको ट्रको मे लादकर वध हेतु अलग-अलग जगहो पर जरुरत के हिसाब से भेज दिया जाता है।