
बाबा साहेब के प्रति अमित शाह की टिप्पणी ने देश को किया शर्मशार : अभिषेक राणा
(रिपोर्ट : अभिषेक उपाध्याय)
सुल्तानपुर। भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के अपमान का मुद्दा बनाकर कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व एवं शहर अध्यक्ष शकील अंसारी की मौजूदगी में लगभग दो दर्जन से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओं ने हाथों में तख़्तियाँ लेकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया।
नारेबाजी के दौरान कांग्रेसियों ने गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की है। ज्ञात हो की विगत दिनों संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न व संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर पर अपमान जनक टिप्पणी की थी जिससे कांग्रेसियों में आक्रोश व्याप्त है।कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का अपमान कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी उन्होंने राज्यसभा के अंदर जिस तरह से अंबेडकर जी का नाम लेकर कहा कि अगर इतना नाम भगवान का लिया होता तो शायद सात जन्मों तक स्वर्ग मिल गया होता मुझे लगता है।
इतिहास मे इससे बड़ा कोई नाम नही हो सकता। उन्होंने कहा कि जिन्होंने देश को संविधान दिया लोकतांत्रिक ढांचा मजबूत किया आज उनके प्रति यह भारतीय जनता पार्टी के लोग इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब के ऊपर की गई टिप्पणी देश को शर्मसार करती है। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि यह देश की वहीं सांसद है जिसमें सत्ता पक्ष से सवाल पूछने पर सांसदों को बर्खास्त कर दिया जाता है आज हमारे देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रति गृह मंत्री ने जिस तरह से बयान देकर उन्हें अपमानित किया है।
उनका देश की संसद में रहने का कोई अधिकार नहीं है उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस नेता सुब्रत सिंह सनी ने कहा कि अमित शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए उन्होंने संसद में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने का काम किया है।
जिला उपाध्यक्ष पवन मिश्रा वी सुब्रत सिंह सनी ने कहा कि यदि जल्द ही गृहमंत्री बाबा साहब पर अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगते तो महंत आत्मक ढंग से बड़ा आंदोलन करेंगे विरोध प्रदर्शन में राजेश तिवारी आवेश अहमद राजेश श्रीवास्तव मोहित तिवारी नाफिस पठान सुनील चौहान रणजीत सिंह सलूजा मनोज शुक्ला मोहसिन सलीम अवधेश गौतम श्याम लगन गुडडू जयसवाल अतिउल्लाह अंसारी मोहसिन सलीम देवेंद्र तिवारी राम कुमारी मीनू यादव हाजी इरफान खान इमरान जिगर पाठक रब रब पांडे जाकिर कमल खान शीतल साहू आदि लोग शामिल रहे।