
समाजसेवा की दिशा में अभ्युदया सेवा समिति का महत्वपूर्ण कदम
परसरा (वाराणसी) अभ्युदया सेवा समिति की ओर से परसरा ग्राम सभा में गरीब और असहाय बच्चों को गरम कपड़े और कंबल वितरित किए गए। यह कार्यक्रम समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी अधिवक्ता संतोष सिंह अनुपम जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें छोटे बच्चों को गरम कंबल वितरित किए गए।
समिति के संरक्षक दिलीप दुबे, अध्यक्ष सुनील पाल, संस्थापक अमिताभ दुबे, कोषाध्यक्ष विशाल गुप्ता, उपाध्यक्ष सिंटू पांडे सहित समस्त पदाधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
समिति के सदस्य मानते हैं कि इस तरह के कार्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। यह समिति पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से जुटी हुई है और गरीब, असहाय लोगों की मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने आगे भी ऐसे कार्यक्रमों को लगातार जारी रखने का संकल्प लिया।
समिति के इस कार्य को स्थानीय निवासियों द्वारा सराहा गया और उनकी ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।