
रजत जयंती के उत्सव पर कार्यक्रम में 2500 किलो का लड्डू हनुमान जी को समर्पित किया जाएगा – दीपक बजाज।
(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- श्री हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी समिति द्वारा हनुमान रजत जयंती महोत्सव 30 मार्च से 13 अप्रैल तक मनाई जाएगी इस संदर्भ में लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन में आहुत की गईकी बैठक की अध्यक्षता समाज सेवी श्री श्याम मंडल ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष बैजनाथ भलोटिया ने की | बैठक में समाज के सम्मानित उद्योगपति श्री श्याम मंडल वाराणसी के अध्यक्ष दीपक जी बजाज,महेश चौधरी,सुरेश तुलस्यान,पवन मोदी,किशन सौंथालिया,आनंद स्वरूप अग्रवाल, गोकुल शर्मा,मनीष मैरोलिया,मनीष गिनोडिया,अशोक कोठारी,अमित शर्मा,अमित अग्रवाल,विश्वनाथ पोद्दार एवं अन्य सम्मानित सदस्य के उपस्थिति में सर्वसम्मति से कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी बैजनाथ भालोटिया, महेश चौधरी संतोष अग्रवाल मनीष गिनोडिया व संस्था के सचिव के रूप में कृष्ण गोपाल तुलस्यान प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान का मनोनयन हुआ एवं कौशल शर्मा के अध्यक्षता में हनुमान जयंती के रजत जयंती वर्ष को अति सुशोभित करने हेतु विचार विमर्श किया गया |
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कौशल शर्मा ने सुझाव दिया कि प्रत्येक दिन के लिए अलग-अलग संस्थाओं को जिम्मेदारी दी जाएगी उसका चयन करके उन्हें सूचित किया जाएगा | दीपक बजाज ने बताया कि रजत जयंती के उत्सव पर कार्यक्रम में 2500 किलो का लड्डू हनुमान जी को समर्पित किया जाएगा एवं 6 अप्रैल को सुंदरकांड का कार्यक्रम एवं भजन संध्या का कार्यक्रम होगा और समाज के सभी लोगों ने अपने- अपने सुझाव प्रस्तुत किए |
समिति के संरक्षक व प कार्यक्रम संयोजक श्री बैजनाथ जी ने सवा किलो चांदी का मुकुट बजरंगबली को चढ़ाने का सुझाव दिया और धन्यवाद ज्ञापन महेश जी चौधरी ने देकर किया ||