
खाता ना बही पीडब्लूडी अधिकारी जो बोले क्या वही सही ???? – राजेश कुमार सिंह।
(संतोष कुमार सिंह )
वाराणसी :- लघु उद्योग भारती काशी प्रांत के उद्यमियों की बैठक रविवार को लहुराबीर स्थित होटल में हुई,पड़ाव चौराहा से रामनगर तक बनने वाली फोर लेन सड़क निर्माण का स्वागत करते हुए जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की गई | उद्यमियों/व्यापारीयों/ग्रामीणों के मकान/ दुकान/चहारदीवारी को बिना सूचना,बिना नोटिस ,बिना उचित मुआवजा दिए बुलडोजर से तोड़ने का विरोध किया गया | राजेश कुमार सिंह अध्यक्ष लघु उद्योग भारती काशी प्रांत ने बताया कि ग्राम भोजपुर जिला चंदौली में राजस्व विभाग के दस्तावेज में सड़क की चौड़ाई 15 मीटर दर्ज है साथ ही विभाग द्वारा वर्षो पूर्व सड़क के दोनों तरफ पत्थर गाड़कर सड़क की चौड़ाई निर्धारित की गई थी जो भोजपुर गांव में सड़क के दोनों तरफ 9 मीटर चौड़ाई पर आज भी गड़े हुए पाए गए है |
पीडब्लूडी के उच्चाधिकारीयो के साथ हुई वार्ता में बताया गया कि ग्राम भोजपुर जिला चंदौली में सड़क की चौड़ाई 26 मीटर है परंतु अधिकारी 26 मीटर सड़क का दस्तावेज मांगने पर नहीं दे रहे है | उद्यमी विनय सिंह ने बताया कि कटेसर से पड़ाव तक सड़क की चौड़ाई विभिन्न स्थानों पर अलग अलग है कही सड़क 9 मीटर है तो कही 15 मीटर सरकारी राजस्व विभाग के दस्तावेज में दर्ज है परंतु पीडब्लूडी के अधिकारी मनमानी करते हुए पड़ाव चौराहा से कटेसर तक सड़क की चौड़ाई 26 मीटर बतला कर मुआवजा नहीं देना चाह रहे हैं | सुशील पटेल ने बताया कि सड़क की सही चौड़ाई लेखपालों को मालूम है इसी कारण पिछले छह माह में कई लेखपालों को बदल दिया गया है |
नवीन सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट,मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश,जिलाधिकारी चंदौली के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए बिना नोटिस,बिना सूचना के ध्वस्तीकरण किया जा रहा है | रामलखन यादव ने मांग की उद्यमियों/ व्यापारीयों/ दुकानदारों/ग्रामीणों को क्षतिपूर्ति तथा मुआवजा जल्द से जल्द दिलवाया जाए |
बैठक में ज्योति शंकर मिश्रा,विनय प्रताप सिंह विवेक कुमार सिंह,नवीन सिंह,सुशील पटेल ,रामलखन यादव प्रधान कटेसर,नंद किशोर गुप्ता,मनीष चौबे,दिलीप गुप्ता, दिनेश गुप्ता ने भाग लिया ||